HimachalPradesh

मौसम ने बदली करवट, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

धर्मशाला, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। बदले मौसम के तेवरों के चलते मंगलवार दोपहर बाद से ही पहाड़ों सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है वहीं निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते कांगड़ा घाटी में भी शीत लहर चल रही है। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके हैं तथा लोगों को आग व हीटर का सहारा लेना पड़ा है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन से मौसम साफ रहा था तथा पूरा दिन अच्छी धूप खिली रही थी। लेकिन मंगलवार को सुबह से आसमान में बादलों का डेरा रहा और दोपहर बाद धौलाधार की पहाड़ियों में जहां हिमपात शुरू हुआ है वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों व बागवानों के लिये अच्छी खबर है। उधर मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है।

भारी बारिश का है पूर्वानुमान

उधर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मौसम विभाग ने 25 फरवरी लेकर 28 फरवरी तक जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है तथा आम जनमानस को सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे चालू हैं। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र खुले रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top