Uttrakhand

बैंक में चोरी, चौकीदार ही निकला मास्टरमाइंड

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

-पकड़े गए चार आरोपितों में सुरक्षाकर्मी, चौकीदार व जिलाबदर भी शामिल

हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । दीवार तोड़कर बैंक में चोरी करने के इरादे से घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें बैंक का सुरक्षा कर्मी, चौकीदार व एक जिलाबदर शामिल है। बैंक में चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड चौकीदार निकला। पुलिस ने आरोपितों के पास से बैंक से चोरी की पैन ड्राइव व अन्य सामान बरामद किया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गत 25 अगस्त की रात ओवरसीज बैंक शाखा रोहालकी किशनपुर शाखा में कुछ अज्ञात युवकों के संदिग्ध क्रियाकलाप किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कुछ संदिग्ध पुलिस की आहट भांप अंधेरे में गायब हो गए। मौका मुआयना करने पर पुलिस को पता चला कि बैंक में चोरी करने के इरादे से अज्ञात युवकों ने टॉयलेट की दीवार तोड़ी और बैंक में घुसकर बैंक के सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम का हैण्डल तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस टीम को मौके से घन, हथौड़ा, छेनी, गमछा व एक जोड़ी चप्पल भी बरामद हुई थी। 26 अगस्त को इस संबंध में शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ बहादराबाद थान में मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना बहादराबाद में पुलिस टीम का गठन करते हुए मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को दी गई। गठित टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद वारदात में शामिल चारों आरोपितों को रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पता सुरेन्द्र नाथ उर्फ नारायण नाथ निवासी राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल रूहालकी थाना बहादराबाद, फैजान, मंजेश निवासीगण शांतरशाह थाना बहादराबाद व अलीखान निवासी बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से बैंक से चोरी किया हुआ एक मोबाइल, बैंक से चोरी की 2 पैन ड्राईव व चोरी में प्रयुक्त हथोड़ा व छेनी आदि बरामद किया है। पुलिस छानबीन में पकड़े गए आरोपितों में से मंजेश जिला बदर है तथा उस पर बहादराबाद थाने में छह मुकदमें दर्ज हैं। अली खान के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top