CRIME

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर:सेना मूवमेंट का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर:सेना मूवमेंट का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

बाड़मेर, 9 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में राजस्थान पुलिस भी सोशल मीडिया पर सक्रिय निगरानी बनाए हुए है। इस संदर्भ में बाड़मेर जिले की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और डीसीआरबी (डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) ने सेना की मूवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान जीया राम मेघवाल पुत्र तुलसाराम (22 वर्ष), निवासी पुनियो का तला, हाल मुकाम बाड़मेर, के रूप में हुई है। आरोपी ने भारतीय सेना की गतिविधियों से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे दस्तयाब कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया।

एसपी मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार ने हालिया आतंकी हमले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सेना से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर सख्त प्रतिबंध लगाया है। इसी के अनुपालन में राजस्थान पुलिस द्वारा विशेष साइबर पेट्रोलिंग और सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

जनता से अपील करते हुए पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना और उसे प्रसारित करना कानूनन अपराध है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top