Haryana

सिरसा: सडक़ दुर्घटना में पुलिस पुष्टि होने पर मिलेगा पीडि़त को योजना का लाभ

सडक़ दुर्घटना कैशलेस स्कीम को लेकर पैनल डाक्टरों के साथ बैठक करते एसपी।

कहा, दुर्घटना होने के 24 घंटे में पुलिस को दर्ज करवानी होगी रिपोर्ट

सिरसा, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित पैनल अस्पतालों के डॉक्टरों और टेक्निशियनों के साथ बैठक की। इस दौरान सडक़ दुर्घटना में पीडि़त व्यक्ति को दी जाने वाली कैशलेस स्कीम के बारे में विस्तार से चर्चा की।

एसपी विक्रांत भूषण ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में एक अनूठी पहल शुरू की गई है। सडक़ दुर्घटना में घायलों को अब 1.5 लाख रुपये की कैशलेस मुफ्त उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना के तहत सडक़ दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने पर सात दिनों तक 1.5 लाख रुपए तक के उपचार को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित पैनल अस्पताल का प्रबंधन करने वाले सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति का डेटा अपने सॉफ्टवेयर में अपलोड करेंगे और संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचित करेगा। पुलिस छह घंटे के भीतर पुष्टि करेगी की उक्त व्यक्ति सडक़ दुर्घटना में शामिल था या नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच के दौरान सडक़ दुर्घटना की पुष्टि होने पर ही घायल व्यक्ति को कैशलेस मुफ्त उपचार मिले सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सडक़ दुर्घटना के बाद का एक घंटा गोल्डन ऑवर होता है इसलिए यदि सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय रहते नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जाए तो बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। एसपी ने डॉक्टरों व टेक्नीशियनों से कहा कि सभी को मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है इसलिए आप अपने अधीनस्थ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, एंबुलेंस ड्राइवर, टीएमएस जरनेट करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर व पुलिस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, ताकि छोटी से छोटी जानकारी एक दूसरे के साथ साझा की जा सके। बैठक में एएसपी उत्तम पहल, नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ रामकिशन, डॉ. राजकुमार, डीएसपी आदर्श दीप, डीएसपी विकास कृष्ण सहित पैनल अस्पतालों के चिकित्सक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top