Haryana

गुरुग्राम: प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में नहीं बदल रहा था नाम, शिविर में पहुंचा पीडि़त

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम नगर निगम में समाधान शिविर में शिकायतें सुनते निगमायुक्त।

-नाम बदलवाने का आवेदन बार-बार हो रहा था रिजेक्ट

गुरुग्राम, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में नाम बदलवाने के लिए सचिन यादव बार-बार आवेदन कर रहा था, लेकिन नाम बदलने की बजाय उसका आवेदन बार-बार रिजेक्ट किया जा रहा था। काफी समय से वह इस समस्या को झेल रहा था। यह जानकारी पीडि़त ने समाधान शिविर में दी। शिविर में उनकी समस्या का समाधान हुआ।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग सेक्टर-34 निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में मौजूद रहकर आमजन की शिकायतों को ना केवल सुन रहे हैं। प्रॉपर्टी टैक्स, विकास शुल्क, कचरा व सफाई से संबंधित शिकायतों का समाधान भी मौके पर ही करवा रहे हैं। इसके साथ ही जिन शिकायतों के समाधान में कुछ समय लगना है, उनकी समय सीमा निर्धारित की जा रही है। अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समाधान करने के निर्देश दे रहे हैं। शिविर में प्र्रॉपर्टी टैक्स डाटा में नाम बदलवाने की समस्या लेकर सचिव यादव पहुंचा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में नाम बदलवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह बार-बार रिजेक्ट हो रहा था।

गुरुवार को निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के समक्ष अपनी शिकायत रखी। निगमायुक्त ने तुरंत ही मौके पर उपस्थित जोनल टैक्सेशन अधिकारी बीएस छौक्कर को समाधान के निर्देश दिए। इस शिकायत का मौके पर ही समाधान करवाकर पीडि़त को राहत दी गई। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लेने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

वह स्वयं शिकायतों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई, सीवरेज, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाईट, सडक़ व पेयजल आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए गंभीरता से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को आयोजित समाधान शिविरों में कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top