
हरिद्वार, 7 मई (Udaipur Kiran) । नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपित को पुलिस ने यूपी के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर हरिद्वार ले गयी।
18 मार्च को नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने व फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्त में नहीं आया। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित गुरमीत सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी निकट शिवालिक पब्लिक स्कूल थाना जगदीशपुर जनपद आगरा को उसके मकान से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपित को हरिद्वार ले आयी। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
