Uttar Pradesh

ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे वेन्यू डायरेक्टर ने परखी मैच की तैयारियां

ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे वेन्यू डायरेक्टर ने परखी मैच की तैयारियां

कानपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितम्बर से आयोजित होने वाले टेस्ट मैच के लिए नियुक्त किए गए वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने शुक्रवार को ग्रीनपार्क पहुंचकर तैयारियों को परखने का काम किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के नए प्लेयर्स पैवेलियन के साथ ही दर्शक दीर्घाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद संजय कपूर ने मौजूद विभाग के अधिकारियों को हर एक दर्शक की सुविधा का ध्यान में रखकर काम को सम्पादित करने के लिए निर्देशित किया।

यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सी बालकनी को लोक निर्माण विभाग द्वारा उपयोग करने योग्य नहीं बताया गया है। इस पर डॉ. कपूर ने कहा कि स्टूडेंट के लिए यह गैलरी बड़ी महत्वपूर्ण है और यहां पर बैठने वाले को एक अच्छा व्यू देखने को मिलता है। इस पर उन्होंने काफी चिंता जाहिर की। इससे पहले उन्होंने न्यू प्लेयर्स पवेलियन का हाल जाना। इसके बाद अन्य गैलरी पर भी पहुंचे और वहां की दर्शक क्षमता को जाना। इसके बाद डीजे पर निरीक्षण किया गया। वहां पर नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यहां पर दर्शकों के बैठने की जगह पर टेंट लगाया जाता है। इस पर कपूर ने कहा कि टेंट लगाने से यहां पर पीछे बैठने वाले दर्शकों को दिखाई नहीं देता है। ऐसे में दर्शकों को असुविधा होगी इसलिए इसका कोई अलग विकल्प ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत का कोई और हल निकाला जाए ताकि यहां पर बैठने वाले दर्शक मैच का पूरा लुत्फ उठा सके। डी बालकनी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर बैठने की व्यवस्था को और मजबूत बनाएं। इसके अलावा जो सीढ़ियां बनी है उसे भी ऐसी बनाएं कि ऊपर बैठने वाले को मैच देखते समय किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसके अलावा वीआईपी पवेलियन की भी दर्शक क्षमता को देखा।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top