Uttar Pradesh

सुअर को जनेऊ पहनाने पर सवर्ण समाज ने पुलिस आयुक्त से जताया विरोध

पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर प्रेसवार्ता करते गोल्डन बाबा

कानपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर जहां सियासत में हंगामा मचा हुआ है वहीं कानपुर में सोशल मीडिया के जरिये सुअर को जनेऊ धारण कराने पर सवर्ण समाज में नाराजगी व्याप्त हो गई। सोमवार को गोल्डन बाबा की अगुवाई में सवर्ण समाज ने पुलिस आयुक्त से मिलकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया में सुअर को जनेऊ पहनाने के साथ एक जाति पर अभद्र टिप्पणी भी की गई है।

गूगल गोल्डन बाबा उर्फ स्वामी मनोजानंद महाराज की अगुवाई में सोमवार को सवर्ण समाज के लोग पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। महाराज ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया में नीतू पासवान नाम के यूजर ने सुअर को जनेऊ पहनाकर दर्शाया है। इसके साथ ही समाज को दिशा देने वाले एक जाति को टारगेट करके अभद्र टिप्पणी की गई है। इसको लेकर हमने उस यूजर से कहा कि हम सनातनी लोग हैं माफी मांग लो, तो उसने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इससे सवर्ण समाज में नाराजगी व्याप्त है और पुलिस आयुक्त से मांग की गई है कि सनातन धर्म का अपनान करने वाले आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे एक बड़ा आंदोलन करने पर समाज के लोग बाध्य होंगे। वहीं अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top