Chhattisgarh

नगरपालिकाओं का आगामी आम निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से होगा

कलेक्टोरेट कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं का आम निर्वाचन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराया जाना है। आयोग द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को परिपत्र जारी कर आम नागरिकों को ईव्हीएम के संबंध में जागरूक करने निर्देश दिए हैं। आम नागरिकों को ईव्हीएम के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता के लिए आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया है। आयोग ने कहा है कि प्रति वार्ड (शासकीय कार्यालय) में ईवीएम प्रदर्शन-जानकारी केंद्र बनाया जाए एवं एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। प्रत्येक प्रदर्शन केंद्र में मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई जाए, जो ईव्हीएम के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी आम नागरिकों को डिमोंस्ट्रेट करके बताएं एवं उनकी शंकाओं-जिज्ञासाओं का निराकरण करे।

आयोग ने कहा है कि नाम वापसी की तिथि से मतदान के दो दिवस पूर्व तक ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जाए, जिसमें डमी मतपत्र प्रयोग किया जा सकता है। डमी मतपत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या समान हो परंतु निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक डमी मतपत्र में मुद्रित नहीं होना चाहिए अर्थात् जिन वार्डों में दो या अधिक बैलेट यूनिट की आवश्यकता हो वहां पर दो या अधिक बैलेट यूनिट का प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जाए। जिले में इलेक्शन रूल और ईव्हीएम डेमो से संबंधित मीडिया वर्कशाप का भी आयोजन किया जाए। कार्यालय कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसील, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जिले के प्रोफेशनल एवं डिग्री कालेज में भी ईवीएम डेमोन्ट्रेशन यूनिट की स्थापना की जाए। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में भी ईव्हीएम के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top