Uttar Pradesh

सोमवार से प्रारम्भ हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा केन्द्र पर प्राथमिक चिकित्सा उपकरण की रहेगी व्यवस्था

यूपी बोर्ड की परीक्षा  लाेगाे

लखनऊ, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सोमवार से प्रारम्भ हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को पारदर्शी, सुरक्षित व नकल विहीन बनाने को प्रदेश सरकार तैयार है। इस बार परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जांच हो सकेगी। वहीं मनोचिकित्सक अपने प्रयास से परीक्षार्थियों का तनाव दूर करते हुए दिखायी देगें। इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों के लिए विशेष हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गयी है।

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार की सुविधा भी मिलेगी। इसके तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए मेडिकल स्टाफ और प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा विशेषज्ञ त्वरित सहायता प्रदान करेगें। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रशिक्षित मनोचिकित्सक उपलब्ध होंगे, जो परीक्षार्थियों को तनाव, चिंता और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रशिक्षित हुए चिकित्सकों के अनुसार समय-समय पर प्रशिक्षित चिकित्सक परीक्षार्थियों से वार्ता करेगें। परामर्श सत्रों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी चिंताओं का समाधान हो सकेगा। परीक्षार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के अलावा आवश्कता के अनुसार शारीरिक स्वास्थ्य की जांच करायी जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top