– भरत मिलाप शोभा यात्रा में निकली आकर्षक झांकियां
मीरजापुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भैया दूज के अवसर पर परंपरागत भरत मिलाप शोभा यात्रा का आयोजन श्रीबाल भरत मिलाप रामलीला कमेटी की ओर से रविवार की देर शाम किया गया। भरत और राम का यह मिलन भाईचारे और त्याग का प्रतीक है, जो कालांतर से इसी श्रद्धा के साथ मनाया जाता रहा है।
श्रीबाल भरत मिलाप रामलीला कमेटी के निर्देशन में दुर्गादेवी मोहल्ला से निकली इस शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ माता सीता और हनुमान ने नगरवासियों को दर्शन दिए। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीराम को नमन किया।
शोभायात्रा दुर्गादेवी से आरम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों तुलसी चौक, बीएलजे रोड, गुड़हट्टी, पानदरीवा, दक्षिण फाटक, त्रिमोहानी, पसरहट्टा, घंटाघर होती हुई दुर्गादेवी पहुंचकर संपन्न हुई। देवताओं की आकर्षक झांकियां और कीनाराम की गद्दी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। भगवान राम के साथ उनके भाई और माता सीता के दर्शन के लिए नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा के दौरान श्रीराम सेवा समिति के मंच पर नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती उतारी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा