

लखनऊ, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों की धरा आध्यात्मिक रंग में रंगी नजर आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के उपरांत चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर शनिवार से सभी जनपदों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ। 05 अप्रैल दोपहर से प्रारंभ हुए अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 06 अप्रैल रविवार को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होगी।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर माता पाटेश्वरी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का भी हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ में विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के दर्शन-पूजन किए। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण की गोशाला में गो माता को गुड़ खिलाया।
शनिवार से हर जनपद में अखंड रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। इसमें राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर समेत सभी जनपदों में यह आयोजन हुआ। इसमें लखनऊ में मां चंद्रिका देवी मंदिर बख्शी का तालाब, मां बड़ी काली मंदिर चौक, मां कालीबाड़ी मंदिर कैसरबाग, मां संकटा देवी मंदिर चौक, मां शीतला देवी मंदिर मेहंदीगंज, मां संतोषी माता मंदिर गणेश गंज, भूतनाथ मंदिर इंदिरा नगर, मौनी बाबा मंदिर चंदर नगर गेट के सामने आलमबाग, भुयन देवी मंदिर निकट पीआरडी ग्राउंड बड़ा बरहा, आनंद नगर आलमबाग, मां संदोहन देवी मंदिर चौपटिया, दुर्गा मंदिर शास्त्री नगर रकाबगंज, संतोषी माता मंदिर चौक, हनुमंत धाम, महावीर मंदिर (नया हनुमान मंदिर) महावीर पुरवा अलीगंज, प्राचीन हनुमान मंदिर शांति वाटिका के पास हनुमंत नगर खदरा, हनुमान मंदिर त्रिवेणीनगर व जानकीपुरम, संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रीति नगर फैजुल्लागंज, भुइयन देवी मंदिर रहीमनगर फैजुल्लागंज, पंचवटी नवदुर्गा मंदिर प्रियदर्शिनी कॉलोनी सीतापुर रोड, छोटी काली जी मंदिर मुसाबगंज, मल्लाही टोला द्वितीय, भुईन देवी मंदिर ठाकुरगंज मल्लाही टोला प्रथम, दुर्गा मंदिर छोटा तुलसीपुरम त्रिवेणी नगर, विंध्याचल मंदिर अलीगंज समेत कई मंदिरों में रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ।
वहीं प्रयागराज में शक्तिपीठ स्थल मां अलोपी देवी मंदिर, मां कल्याणी देवी मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर काली सड़क संगम, श्री शिव हनुमान मंदिर ग्राम पो० गोहरी, प्राचीन हनुमान मंदिर बखशेड़ा सिकंदरा, श्रीराम हनुमान मंदिर बगरहा करछना, श्रीराम मंदिर बलापुर करछना, श्री हनुमान मंदिर बंधवा मेजा, श्री हनुमान मंदिर समहन टिकुरी मेजा, श्री हनुमान मंदिर करमा बाजार, बारा समेत कई मंदिरों में रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, श्री राम मंदिर,कश्मीरीगंज, खोजवा, दुर्गा मंदिर- दुर्गाकुंड, शीतला मंदिर, ग्राम महिमापुर, ब्लॉक बड़ागांव समेत कई मंदिरों में रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ।
गोरखपुर में बुढ़िया माता मंदिर कुसम्ही, मां तरकुलहा देवी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर तारामंडल, दुर्गा मंदिर बांसगांव, ठाकुर जी मंदिर मऊ बुजुर्ग बांसगांव, काली मंदिर दाउदपुर, मनोकामना मां सती प्राचीन मंदिर हुमायूंपुर, गंगेश्वर मंदिर बशारतपुर, श्रीरामजानकी मंदिर जंगल कौड़िया, सनातन मंदिर ठाकुर नगर कैंपियरगंज समेत कई मंदिरों में रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। बरेली में अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, बनखंडी नाथ मंदिर, तपेश्वर नाथ मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, हरि मंदिर मॉडल टाउन, बड़ा बाग हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर समेत कई मंदिरों में रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। झांसी में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, लहर की देवी, इस्कॉन मंदिर, राम मंदिर कारगिल पार्क, काली माता मंदिर, प्राचीन सिद्धपीठ श्री चांदमारी पाताली हनुमान मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, छितरी वाले हनुमान, कुंज बिहारी मंदिर, राम मंदिर राजू रामायणी मेंहदी बाग, सखी के हनुमान मंदिर, मढिया महादेव मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर नगर निगम, वाल्मीकि मंदिर मसीहागंज समेत कई मंदिरों में रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ।
मथुरा में बंगलामुखी मंदिर पुराना बस स्टैंड, कंकाली मंदिर, केला देवी मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर बंगाली कॉलोनी, काली देवी मंदिर, कात्यायनी देवी मंदिर, वैष्णो देवी, मनसा देवी मंदिर, फरह देवी मंदिर, दाऊजी मंदिर, रमणरेती आश्रम, मन कामेश्वरी मंदिर गणेशबाग, ठाकुर राधा गोपाल मंदिर समेत कई मंदिरों में अखंड पाठ हुआ। आगरा में
पिनाहट ब्लॉक के बाला देवी मंदिर, बलई, मां दुर्गा मंदिर रैरा, गलुआ माता मंदिर रेहा, चामड़ माता मंदिर विप्रावली, मां कालका मंदिर, विप्रावली, अछनेरा ब्लॉक के
दुर्गा माता मंदिर शक्तिपीठ,दुर्गा माता मंदिर कलवारी, मां दुर्गा मंदिर कचौरा, दुर्गा माता मंदिर लादूखेड़ा,हनुमान मंदिर सैंया समेत लगभग 50 से अधिक मंदिरों में अखंड पाठ का आगाज हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
