धमतरी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज धमतरी गढ़ ने पूरे उत्साह के साथ शक्ति दिवस मनाया।
बालकदास भवन जोधापुर में आयोजित शक्ति दिवस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके पूर्व कलश निकाली गई, जो कि अंबेडकर चौक से निकलकर बालकदास भवन पहुंची। इस अवसर पर समाज प्रमुखों ने समाज के विकास और एकता के लिए विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में खेलकूद, आदिवासी पांरपरिक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई थे। अध्यक्षता गोविंद ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष हल्बा समाज ने किया। विशिष्ट अतिथि रामकुमार कृपाल अपर कलेक्टर धमतरी, देवेश सूर्यवंशी परियोजना आधिकारी, आरएल देव पूर्व ईई जल संसाधन विभाग, महेश रावटे कार्यकारी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, जयपाल सिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी, उदय नेताम महासचिव सर्व आदिवासी धमतरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई ने कहा कि संविधान ने हमें कई अधिकार दिए है। उन अधिकारों को पाने के लिए आज हमें लड़ना पड़ रहा है। हमारा आरक्षण खत्म किया जा रहा है। आदिवासी समाज की जमीन को 29 साल 11 महीने की लीज पर लेकर हड़पने का काम हो रहा है, इसके लिए सभी आदिवासी समाज को एक मंच में आना होगा। आदिवासी समाज के युवाओं को स्वरोजगार,व्यापार,उद्योग की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है।
गोविंद ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष हल्बा समाज ने कहा कि, शक्ति दिवस समाज की शक्ति,गौरव और पंरपराओं को सहेजने के साथ-साथ समाज के सभी सदस्यों को संगठित करने का अवसर है।
जयपाल सिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी ने कहा कि, यह अवसर सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।
इस अवसर पर एचआर परिहा,पवन परिहा,पंकज परिहा, मन्नम राणा, अविनाश रावटे, शंकर रावटे, अमित भोयर, तुलसी रावटे, लता कोसमा, माधुरी रावटे, श्रीदेवी रावटे, मीनाक्षी परिहा, गोंड़ समाज के कृष्णा ठाकुर, ढालू राम ध्रुव समेत आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा