Madhya Pradesh

बीमारू प्रदेश वाला समय अब पीछे छूट गया, आने वाला समय होगा शताब्दी कालः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

विद्युत उपकेन्‍द्रों के लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में सिंधिया

– सिंधिया ने गुना में 10.84 करोड़ लागत के चार विद्युत उपकेन्‍द्रों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

गुना, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि हमारा मध्य प्रदेश कभी बीमारू प्रदेश के नाम से जाना जाता था। जब पर्याप्‍त लाइट नहीं मिलती थी और बच्‍चे लालटेन की रोशनी से पढ़ाई करते थे। वह समय अब पीछे छूट गया है। पूर्व में यहां 50 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ था, वह अब पांच लाख किलोमीटर से अधिक की अच्‍छी गुणवत्‍ता की सड़कें निर्मित हो चुकी हैं। इसी प्रकार पूर्व में जहां 6 लाख हेक्‍टयेर सिंचित भूमि का रकबा विरासत में मिला था, वह बढ़कर आज 48 लाख हेक्‍टेयर हो गया है। आने वाला समय शताब्‍दी काल होगा।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शनिवार को गुना जिले के ग्राम गेहूंखेड़ा में 10.84 करोड़ लागत के चार विद्युत उपकेन्‍द्रों का लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर सभी को बधाई। साथ ही हमारे लाल बहादुर शास्‍त्री की पुण्‍यतिथि है, जिन्‍होंने विश्‍व में जय जवान, जय किसान का नारा देकर अपनी आवाज को बुलंद किया था, उन्‍हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गेहूंखेड़ा, बनेह, किलामपुर का लोकार्पण एवं औद्योगिक क्षेत्र गुना का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया गुना में 10.84 करोड़ के 4 विद्युत उपकेन्‍द्रों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा गुना विधानसभा के ग्राम गेहूंखेड़ा गिर्द में 2.70 करोड लागत के 33/11 केव्‍ही पांच एमव्‍हीए क्षमता के विद्युत उपकेन्‍द्र का लोकार्पण किया गया। इसके तहत गेहूंखेड़ा, बेंहटा, पीताखेड़ी, बादली, गोपालपुर टकटैया, चांदोल, काकड़ा अननपुर ग्राम लाभांवित होंगे। बमोरी विकासखण्‍ड के ग्राम बनेह में 2.66 करोड़ लागत के 33/11 केव्‍ही पांच एमव्‍हीए क्षमता के विद्युत उपकेन्‍द्र के तहत बनेह, धाननखेड़ी, चक खुदान, धनोरिया, पोरूखेडी़ के लोग लाभांवित होंगे। इसके अलावा ग्राम किलामपुर में 3.10 करोड़ लागत के 33/11 केव्‍ही पांच एमव्‍हीए क्षमता के विद्युत उपकेन्‍द्र के तहत किलामपुर, कलेछरी, भरतपुर, कर्नावटा, लोहारपुर, डोंगरी, रेहपुरा, अजीतपुरा तथा सुआटोर के लोग लाभांवित होंगे। गुना के औद्योगिक क्षेत्र के विद्युत उपकेन्‍द्र से 50 हजार से अधिक आबादी को मिलेगा लाभ विधानसभा गुना अंतर्गत पुराना औद्योगिक क्षेत्र एबी रोड में 2.38 करोड़ लागत के 33/11 केव्‍ही पांच एमव्‍हीए क्षमता के विद्युत उपकेन्‍द्र का भूमिपूजन किया गया। इसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के लगभग 50 हजार से ज्‍यादा आबादी को लाभ मिलेगा।

उपरोक्त उपकेंद्रों का निर्माण भारत शासन की आरडीएसएस योजना के तहत किया गया है। उपरोक्त उपकेंद्रों के बनने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या एवं ओवर लोड के कारण बार बार बिजली बन्द होने से राहत मिलेगी। लोड सेंटर पर विद्युत उपकेन्‍द्र के निर्माण के कारण उपभोक्‍ताओं को उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्राप्‍त होगी। उक्त उपकेंन्‍द्रों के निर्माण से लगभग 10 हजार विद्युत उपभोक्‍ताओं एवं 50 हजार की आवादी को लाभ होगा। इस अवसर पर विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य, जिला पंचायत अध्‍यक्ष अरविंद धाकड़, बीजेपी जिला अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिकरवार, नगर पालिका अध्‍यक्ष सविता अरविंद गुप्‍ता, कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्‍हा, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्‍या में आमजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top