
कोलकाता, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जाए।
रविवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अभिषेक बनर्जी ने लिखा, अब समय आ गया है कि उन्हें उसी भाषा में सबक सिखाया जाए। अब समय है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लिया जाए। बस।
उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई प्रतीकात्मक सर्जिकल स्ट्राइक या चेतावनी देने का वक्त नहीं है, बल्कि निर्णायक कदम उठाने का समय है। बनर्जी ने कहा कि अब छोटी-मोटी राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।
तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने मुख्यधारा मीडिया और केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व के व्यवहार पर बारीकी से नजर रखी है। उनके अनुसार, पहलगाम में हुए अभूतपूर्व आतंकी हमले के कारणों की गहराई से जांच करने के बजाय, वे एक विशेष राजनीतिक दल के हित में कथा गढ़ने में अधिक व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के पास बैसारन इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे, की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले के पीछे शामिल अपराधियों और साजिशकर्ताओं को सबसे कठोर सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीयों की एकजुटता देश की सबसे बड़ी ताकत है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
