
उमरिया, 3 मई (Udaipur Kiran) । उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पनपथा और पतौर रेंज में 3 लोगों को मौत के घाट उतारने एवं 3 लोगों को घायल करने वाली बाघिन को आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया है।
शनिवार को रेस्क्यू टीम प्रभारी अर्पित मैराल ने बताया कि विगत एक माह में दो बार कोठिया और कुशमाहा ग्राम में घुसकर एक वनकर्मी समेत 3 लोगों को घायल करने वाली बाघिन का रेस्क्यू कर लिया गया है। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, सहायक संचालक पनपथा, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी बांधवगढ़ ओर संजय टाइगर रिजर्व, रेंजर पतौर, रेंजर पनपथा कोर की मौजूदगी एवं रेस्क्यू टीम, तीन हाथी (सूर्या, लक्ष्मण ओर गणेश) ओर अन्य फील्ड स्टाफ के सहयोग से रेस्क्यू कर लिया है, यहां से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इनक्लोजर में भेजा गया, जहां नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम की इस कार्रवाई से ग्रामीणों को राहत मिली है।
————–
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
