Uttrakhand

लकड़ी बीनने गई महिला काे बाघ ने बनाया निवाला, आक्राेशित ग्रामीणाें ने मुख्य मार्ग पर शव रख किया प्रदर्शन 

बाघ हमले में महिला की मौत।

– कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा पर पहले से घात लगाए बैठा था बाघ

– पांच महिला साथियों के साथ पास के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी मृतका

रामनगर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा पर बुधवार काे पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने लकड़ी बीनने गई ढिकुली गांव की एक महिला काे अपना निवाला बना लिया। बाघ के हमले में महिला की माैत हाे गई। इससे गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणाें की मदद से वनकर्मियाें ने जंगल से महिला का शव बरामद किया। वहीं ग्रामीणाें ने मुख्य मार्ग पर शव रख प्रदर्शन किया और पुलिस व वन विभाग के प्रति आक्राेश जताया।

दरअसल, ढिकुली गांव निवासी कौशल्या देवी पांच महिला साथियों के साथ पास के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक महिलाओं पर हमला बाेला और कौशल्या देवी को दबोच लिया एवं उसे घने जंगल में ले गया। अन्य महिलाओं ने गांव जाकर इसकी सूचना वन विभाग और ग्राम वासियों को दी। वन विभाग और ग्रामवासियों ने मिलकर मुख्य मार्ग से लगभग तीन किलोमीटर अंदर सर्च अभियान चलाकर कौशल्या देवी का शव बरामद कर लिया। कौशल्या देवी की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हाे गए और उन्हाेंने मुख्य मार्ग पर शव रख प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद महिला के शव को घर ले जाया गया। उप जिलाधिकारी राहुल शाह, उप निदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, कोतवाल अरुण सैनी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / गणेश रावत

Most Popular

To Top