CRIME

शिमला : ग्राहक बनकर आए ठग ने ज्वेलरी शॉप में सोने की अंगूठी तांबे से बदली, सीसीटीवी में कैद 

Froud

शिमला, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के माल रोड स्थित एक ज्वेलर्स में एक शातिर ठग द्वारा सोने की अंगूठी को तांबे की अंगूठी से बदलने का मामला सामने आया है। दुकान के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता राजेंद्र शर्मा मंडी जिले के करसोग तहसील के रतनपुर गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में फतेह चंद बंसी लाल ज्वेलर्स में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 12 फरवरी 2025 को जब उन्होंने स्टॉक की जांच की तो एक सोने की अंगूठी की जगह तांबे की अंगूठी पाई गई।

संदेह होने पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में 25 जनवरी 2025 को दोपहर 3:20 बजे एक व्यक्ति को अंगूठियों के ट्रे से सोने की अंगूठी को चालाकी से तांबे की अंगूठी से बदलते हुए देखा गया। दुकान के रिकॉर्ड में आरोपी ने अपना नाम नितिश कपूर बताया था।

शिकायत के अनुसार गायब हुई सोने की अंगूठी का वजन 11.830 ग्राम था और उसकी कीमत 1,11,820 रुपये आंकी गई है। घटना के उजागर होते ही पुलिस हरकत में आ गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और खोजबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने धारा 305ए और 3(5) बीएनएस के तहत सदर थाने में दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top