Uttrakhand

तीन दिवसीय आठवें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल का समापन, पक्षी विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रजातियों को निहारा

तीन दिवसीय आठवें बर्ड फेस्टिवल मसूरी वन प्रभाग में पंक्षी विशेषज्ञ पंक्षियों को निहारते।

-बर्ड फेस्टिवल में लगभग 95 प्रजातियों के पक्षियों और 32 तितलियों की दर्ज की गई उपस्थिति

मसूरी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मसूरी वन प्रभाग वन्य जीव विहार विनोग हिल में तीन दिवसीय आठवें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया। तीन दिनी फेस्टिवल में पक्षी विशेषज्ञों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को निहारा। महोत्सव के अंतिम दिन पर वनकर्मियों, गाइडों और बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया।

रविवार को भी प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखंड डॉ.धनन्जय मोहन, वन संरक्षक यमुना वृत्त, कहकशां नसीम, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर सहित देश-विदेश से आये 170 पक्षी विशेषज्ञों बर्ड वॉचिंग के लिए ट्रेल पर गए।

बर्ड फेस्टिवल में लगभग 95 प्रजातियों के पक्षियों और 32 तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिनमें मुख्यतः एलो रैम्पड हनी गाइड, लॉग टेल ब्राडबेल, इमेकुलेट कप विगं, ब्लैक फेसड वार्बलर, ऐसे थोटेड वाबलर, ग्रीन विगं टिल, वालकिपर, यूरेशियन हबी और माउटेंन बुलबुल के साथ अन्य बहुत सी प्रजातियां देखी गयी।

पर्यावरण प्रेमी फेस्टिवल में पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां नजर आने से बेहद उत्सुक नजर आए।

इस दौरान डॉ.धनन्जय मोहन, संजय सोधी, पी जगन्नाथन, प्रवीन जे.एस कार्तिकेयन, मोहत अग्रवाल सुरेश कुमार, के रामनारायण सहित अन्य विशेषज्ञों की ओर से पक्षियों पर व्याख्यान दिया गया और पैनल परिचर्चा की गई।

के.रामनारायण की ओर से गढ़वाल में पक्षियों के अवलोकन और उपस्थिती दर्ज करने पर सफलता की कहानियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। विरेन्द्र सिंह की ओर से जबरखेत नेचर रिर्जव के अन्तर्गत एक सफल प्रकृति गाईड के रूप में अपनी यात्रा का वर्णन किया गया।

प्रमुख वन संरक्षक डॉ.धनन्जय मोहन वन संरक्षक यमुना वृत्त, कहकंशा नसीम एवं प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर की ओर से विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही देश विदेश से आये हुए पक्षी विशेषज्ञों, बर्ड वाचरों, नेचर गाईडस एवं बर्ड फेस्टिवल के सफल आयोजन पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीपी बलोनी, प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी, रविन्द्र पुण्डीर प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी उदय गौड़, दिनेश नौडियाल, वन क्षेत्राधिकारी विनोग, केम्पटी, देवलसारी एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। अतं में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर की ओर से धन्यावाद ज्ञापित किया गया।

मसूरी देहरादून आदि क्षेत्रों से एन मेरी, टान्स ब्रिज, सेन्ट जार्ज, सीजेएम बेवरली, वाइनबर्ग एलन, एमआईएस, द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून ब्वायज स्कूल, ग्रीन लॉन एकेडमी, सनातन धर्म इंटर कालेज, राईका केम्पटी, सरस्वती विद्या मंदिर मसूरी सहित कुल 22 विद्यालयों के 450 से अधिक छात्र-छात्राओं की ओर से पेंटिंग, स्केचिंग, क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top