Uttrakhand

सरोवरनगरी में गुरुवार से शुरू होगा तीन दिवसीय आठवां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 

आयोजन से जुड़े लोग।

नैनीताल, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरोवरनगरी नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी परिसर में आगामी 3 और 4 जनवरी 2025 को आठवां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

फिल्म महोत्सव के निदेशक राजेश साह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कौतिक का उद्देश्य युवा और नए फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन देना है। यह मंच उभरते हुए फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। महोत्सव की कला निदेशक और इस वर्ष के आईएफएफआई पैनोरमा जूरी की सदस्य शालिनी साह ने बताया कि महोत्सव में फिल्म प्रदर्शन के साथ ही पुस्तक विमोचन, खुली चर्चाएं और पैनल चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के लिए 70 देशों ने फिल्में भेजी थीं। इस वर्ष के पैनलिस्टों में ब्राजील के मार्कोस कार्वाल्हो, भारत की उषा देशपांडे और कनाडा की जूडी ग्लैडस्टोन प्रमुख हैं। महोत्सव में स्पेन, फ्रांस, इटली, रूस, ईरान, भारत और कई अन्य देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी शुरुआत राजेश साह और शालिनी साह की पुत्री दिवा साह की फिल्म ‘बहादुर द ब्रेव’ से होगी, जिसे सैन सेबेस्टियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कुट्जाबैंक-न्यू डायरेक्टर्स अवार्ड प्राप्त हुआ है।

महोत्सव में ‘गुरास’ (सौरव राई, भारत), ‘अड्डूमारे’ (हर्मेस मंगियालार्डो, इटली), ‘द मार्च ऑफ द पेंगुइन्स’ (डेनिएला लूगो और जोस अंसारियो, मेक्सिको), ‘जुंबवी’ (बाराका मिशेक कायाला, तंजानिया) और ‘फूल देई’ (कार्तिक महाजन, भारत) जैसी देश भर की चुनिंदा 36 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही स्पेन की छोटी फिक्शन फिल्मों का विशेष प्रदर्शन भी होगा और समापन हिमांशु तोमर की ‘वेव्स’ से किया जाएगा, जिसे मुंबई इंटरनेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिला है। ब्राजील के मार्कोस भी फेस्टिवल में प्रतिभाग करेंगे।

उल्लेखनीय यह आयोजन नैनीताल से ही शुरू हुआ था और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और गंगा के तटों की यात्रा करने के उपरांत इस वर्ष यह आयोजन एक बार फिर नैनीताल में आयोजित होने जा रहा है।

इस अवसर पर संतोष, प्रशांत राज, नमृता, तुशी, चंदन बिष्ट, शास्वत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top