Bihar

हलहलिया में तीन दिवसीय श्री गुरू गोविंद सिंहजी की जयंती समारोह का हुआ समापन

अररिया फोटो:शब्द कीर्तन में शामिल सिक्ख समुदाय के लोग

अररिया, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया में श्री अकालसर साहेब खाशहलहलिया गुरुद्वारा में तीन दिवसीय जयंती समारोह धूमधाम से रविवार को संपन्न हुआ।

अखंड पाठ और शब्द कीर्तन के साथ रविवार को जयंती समारोह का समापन हुआ। समापन के दिन अरदास के बाद विशेष रूप से बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम के आयोजक संजय सिंह ज्ञानी, नारायण सिंह ज्ञानी, डॉ. शिवनारायण यादव, सचिदानंद सिंह, अमलानंद सिंह, कृष्णा सिंह, शंकर सिंह, प्रमोद सिंह,परमेश्वर सिंह के अलावे पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव समेत कई लोग इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल हुए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गुरू गोविंद सिंह जी सिर्फ एक महान योद्धा नहीं बल्कि एक सच्चे और धर्मप्रेमी गुरु थे, जिनकी शिक्षाएं आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वक्ताओं ने यह भी बताया कि गुरू गोविंद सिंह जी की शिक्षा ने हमें सिखाया कि सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं।

गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती को मनाकर श्रद्धालुओं ने उनके उपदेशों और विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top