Chhattisgarh

बलौदाबाजार हिंसा मामले में निलंबित तत्कालीन कलेक्टर और एसपी बहाल हुए

सामान्य प्रशासन विभाग का  आदेश

रायपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बलौदाबाजार हिंसा मामले में निलंबित तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को बहाल करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। कलेक्टर के एल चौहान को बिलासपुर में अपर संभागीय आयुक्त के साथ सचिव राजस्व मंडल के अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक सदानंद सिंह को पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सोमवार रात सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 15 से 16 मई की रात कुछ अज्ञात लोगों ने बलौदाबाजार के गिरौदपुरी धाम स्थित जैतखंभ में तोड़फोड़ की थी, जिसे लेकर आक्रोशित सतनामी समुदाय ने मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हुए दशहरा मैदान में विरोध-प्रदर्शन और जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का आह्वान किया गया। इसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया और कलेक्ट्रट तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई। इस घटना के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दोनों अधिकारियों को मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया था।इसके वहीं जांच कमेटी का भी गठन किया गया था। जांच रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top