CRIME

एमएसपी प्लांट में चोरी का खुलासा: वेल्डिंग मशीन, बेरिंग और मोटरसाइक‍िल के साथ दो आरोपि‍त गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

Raigarh 9 मार्च (Udaipur Kiran) । चक्रधरनगर पुलिस ने एमएसपी प्लांट से वेल्डिंग मशीन और मशीनरी पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइक‍िल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों में एक पूर्व प्लांट कर्मचारी भी शामिल है।

एमएसपी कंपनी जामगांव के सुरक्षा अधिकारी मुरलीधर महापात्रे ने शन‍िवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो मार्च को कंपनी के सीपीपी वर्कशॉप से वेल्डिंग मशीन और अन्य सामग्री चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज जांच में आरोपि‍त दीपक भोय (20 वर्ष) निवासी जूनाडीह, जो पहले कंपनी में कार्यरत था, चोरी करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने दीपक भोय और उसके साथी अभिषेक वर्मा (29 वर्ष) निवासी जूनाडीह को आज रव‍िवार को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान जिसमें वेल्डिंग मशीन (कीमत 10,000), एक सीलबंद बेरिंग (कीमत 10,000) और चोरी में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइक‍िल (कीमत 30,000) बरामद की है। दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे व अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top