Haryana

हिसार : एचएयू के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर की टीम ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

मुख्यातिथि डॉ. पवन कुमार खिलाडिय़ों के साथ।

हिसार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 93 रन ही बना सकी। इसके जवाब में खेलने उतरी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हिसार की टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। असलम को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अजय खुराना, विकास चौधरी तथा अमन ने प्रतियोगिता में अंपायरिंग की तथा उनकी कुशल अंपायरिंग में एक भी विवादित निर्णय नहीं हुआ जिसे सभी ने सराहा।टूर्नामेंट के आज के मुकाबले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार मुख्यातिथि रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए एकजुटता से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वह खेलों में उच्च प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय व देश का नाम रोशन करें।इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ बलजीत गिरधर, रणधीर ढाका, डॉ. प्रवेश अंतिल, डॉ. देवेन्द्र बिढान, निर्मल सिंह, इन्दु चौधरी, जितेन्द्र कक्कड़, मुकेश ढ़ांडा, रविंदर खुराना एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top