Uttar Pradesh

एनएसएस की सराहनीय पहल, मतदाता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य: डॉ. मानस

एनएसएस की सराहनीय पहल, मतदाता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य:

कानपुर,26 फरवरी (Udaipur Kiran) ।छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) अटल इकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कैंप का तीसरा दिन बनियापुरवा गांव में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत के सामूहिक गान से हुई। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मानस उपाध्याय ने दी।

उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों को मतदान के महत्व के संदर्भ में जागरूक किया। शिविर के प्रथम सत्र में ही महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, कैंप के स्वयंसेवकों ने भक्ति से ओत-प्रोत भजन संध्या का भी आयोजन किया, जिसमें सांस्कृतिक समर्पण की झलक देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक सत्र एवं प्रेरणादायक संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेवी धर्मेंद्र सिंह का आशीर्वचन एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। एनएसएस के माध्यम से कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाकर समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मानस उपाध्याय द्वारा मुख्य वक्ता को अंगवस्त्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। धर्मेंद्र सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में समाज सेवा, मानव मूल्य, संघर्ष और समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला तथा स्वयंसेवकों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर उन्होंने उन्हें सामाजिक सेवा के प्रति और अधिक प्रेरित किया और अंत में डॉ० मानस द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों ने शिविर में स्वयं से बनाया भोजन ग्रहण किया। इस आयोजन ने स्वयंसेवकों में सामाजिक चेतना, अनुशासन एवं सेवा भाव को और अधिक प्रबल किया, जिससे वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित हुए।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top