

बलौदाबाजार, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद पंचायत बलौदाबाजार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। पीठासीन अधिकारी जनपद सीईओ फकीर चरण पटेल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा एवं सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजस्व मंत्री वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि, आप सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता की आशाओं और विश्वास के मुताबिक सेवा भाव से कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों मे विकास के अनेक संभावनाएं हैं जिन्हे तेजी से आगे बढ़ाना है। लोगों की समस्याओं को सुने और निराकरण कराने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मे हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा मे अनेक योजना संचालित कर रही है जिसमें महतारी वंदन योजना प्रमुख है। इसी तरह युवा, किसानों सहित हर वर्ग के लिए योजना लागू किया गया है। जनता से किया अधिकांश वादा एक साल के अंदर पूरा किया है। प्रदेश आज तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है।
समारोह को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
