Uttrakhand

तीर्थों में की गई साधना से मिलती है अलौकिक शक्ति: डॉ पण्ड्या

सम्बोधित करते डा. प्रणव पण्ड्या

हरिद्वार, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि नवरात्र अनुष्ठान के दौरान प्रयागराज जैसे तीर्थ स्थान में श्रीराम कथा सुनने का अवसर सौभाग्य से मिलता है।

पं. श्री राम शर्मा ने शांतिकुंज को गायत्री तीर्थ के रूप में स्थापित किया है। यह एक जाग्रत तीर्थ है। गायत्री साधना के पवित्र और महत्त्वपूर्ण स्थान है। गायत्री साधना के साथ श्रीराम कथा का श्रवण से मन और आत्मा दोनों शुद्ध व निर्मल होता है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने प्रयागराज की महिमा को अलौकिक कहते हैं।

मानस मर्मज्ञ डॉ प्रणव पण्ड्या चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यानमाला में उपस्थित देश विदेश से गायत्री तीर्थ शांतिकुंज आये गायत्री साधकों को संबोधित कर रहे थे। अध्यात्म क्षेत्र के प्रखर विचारक डॉ पण्ड्या ने कहा कि मनोयोगपूर्वक साधना करने से साधक की दृष्टि निर्मल होती है। साधक का व्यक्तित्व कैलाश शिखर की भांति पवित्र और दिव्य होता है। जैसे कैलाश पर्वत अपनी स्थिरता, महानता और शांति के लिए प्रसिद्ध है, वैसे ही साधक की दृष्टि भी साधना के माध्यम से विकसित और स्पष्ट के प्रति जागरूक होती है।

इससे पूर्व संगीत विभागों के भाइयों ने ‘आओ मन में बसा लें श्रीराम को, चलों तन से करें प्रभु काम को’ भाव गीत से साधकों के साधनात्मक मनोभूमि को पुष्ट किया। इस अवसर पर व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि, पं. शिवप्रसाद मिश्र सहित भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा कई देशों से आये गायत्री साधक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top