मुरादाबाद, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । अंग्रेजी नववर्ष 2025 के पहले दिन भी ठंड का प्रकोप जारी रहा। बुधवार को लगातार तीसरे दिन मुरादाबाद में सूरज न निकलने से ठंड का पारा चढ़ गया, लोग घरों में कैद रहे और सड़कों व बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। आज भी मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा। सोमवार व मंगलवार को भी मुरादाबाद में सूर्यदेव नजर नहीं आए थे।
मुरादाबाद में बुधवार को तड़के से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और शीतलहर चल रही थी। सुबह से ही सूरज नहीं निकलने के आसार दिखाई दे गए थे। ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग घरों में कैद रहे और रूम हीटर, ब्लोअर, अंगीठी का सहारा लिया। वहीं चौराहों, फुटपाथों पर लोग आग जलाकर तापते नजर आए। मौसम विशेषज्ञ प्रो. एके सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे व न्यूनतम और अधिकतम पारा एक डिग्री और नीचे आ सकता है। शनिवार को धूप निकल सकती है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल