



अयोध्या, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि मंदिर में सभी निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। वैशाख शुक्ल द्वितीया मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परकोटे में स्थित अन्नपूर्णा माता मन्दिर का शिखर कलश अनुष्ठान पूर्वक स्थापित किया गया।
कलश स्थापना के अवसर पर मुख्य रूप से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ट्रस्टी अनिल मिश्र, मंदिर निर्माण सहयोगी गोपाल राव, निर्माण कंपनी टाटा के विनोद शुक्ला, यश पवार, प्रदीप यादव, एलएनटी कम्पनी के राजू सिंह, धर्मेंद्र सिंह एवं नेमिचंद शर्मा आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
