

जौनपुर ,09 फरवरी। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र स्थित लखौंवा बाजार में समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वाधान में रविवार को पीडीए जनसंवाद और चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस पी सिंह पटेल मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की।डॉ. पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभुत्ववादी और सामंतवादी ताकतें पीडीए समाज के अधिकारों को छीनकर उनके भविष्य को नष्ट करना चाहती हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा कि पीडीए आंदोलन की सफलता समाज की एकजुटता पर निर्भर करती है।कार्यक्रम में महासचिव आरिफ हबीब, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम समेत कई गणमान्य लोगों ने विचार रखे। इस मौके पर शिक्षक सभा के विभिन्न पदाधिकारी, डॉ. ईश्वर लाल यादव, प्रदेश सचिव लालबहादुर यादव, महासचिव यादवेंद्र कुमार यादव और वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान डॉ. पटेल ने विधानसभा अध्यक्षों और प्रभारियों को मनोनयन पत्र भी सौंपे। कार्यक्रम का संचालन लालबहादुर यादव ने किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
