Chhattisgarh

स्कूल के बाथरूम में डेढ़ घंटे फंसी रही छात्रा, कड़ी मशक्‍कत से निकली बाहर

धमतरी , 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । छुट्टी के समय बाथरूम गई कक्षा 11वीं की छात्रा डेढ़ घंटे तक स्कूल के बाथरूम में फंसी रही। देर शाम तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची, तो स्वजनों की चिंता बढ़ गई। स्कूल व आसपास क्षेत्रों में ढूंढे, लेकिन नहीं मिले। बाथरूम का टाईल्स निकालकर किसी तरह छात्रा वहां से बाहर निकली और काफी दहशत के बीच घर पहुंची, तो स्वजन में हड़कंप मच गया। तत्काल प्राचार्य को फोन करके घटना की जानकारी दी, तो प्राचार्य से संतोषप्रद जवाब स्वजन को नहीं मिला, तो उसे लेकर स्वजन व नगरवासियों में नाराजगी है।

जिले के नगर पंचायत भखारा में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल संचालित है। कक्षा 11वीं बायोलाजी की क्लास प्रथम फ्लोर में लगता है। 10 सितंबर को कक्षा 11वीं के बायोलाजी संकाय में अध्ययनरत एक छात्रा शाम को स्कूल छुट्टी के समय बाथरूम गई। फिर यहां से जब वह निकलने कोशिश की, तो बाहर से दरवाजा बंद मिला। छात्रा परेशान हो गई। इस दौरान शाम पांच बजे स्कूल का छुट्टी भी हो गया। स्कूल से सभी बच्चे चले गए। शिक्षक-शिक्षिकाएं व भृत्य भी स्कूल बंद कर चले गए। इधर छात्रा दरवाजा खोलने खटखटाते रहे। चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं सुने।

छात्रा बंद बाथरूम में करीब डेढ़ घंटे तक फंसी रही। इधर निर्धारित समय से अधिक होने के बाद छात्रा के स्वजन उनके घर नहीं पहुंचने पर परेशान होते रहे। स्वजनों के कहने पर स्कूल के भृत्य के साथ उनके ममेरे भाई स्कूल के गेट तक भी पहुंचे, लेकिन वहां नहीं, मिले तो लौट गए। स्वजन इधर-उधर भी ढूंढे। उसी समय प्राचार्य को स्वजनों ने फोन लगाकर छात्रा की खबर ली, तो स्वजनों को प्राचार्य ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, इससे परिजनों में आक्रोश देखा गया। इसी दौरान छात्रा डरी-सहमी घर पहुंची।

स्वजनों ने स्कूल से लेटलतीफी घर आने के संबंध में जानकारी ली, तो छात्रा ने स्वजनों को आप बीती बताते हुए कहा कि, वह स्कूल के बाथरूम में फंसी हुई थी। जब छुट्टी के समय वह बाथरूम गई, तो दरवाजा बाहर से बंद हो गया और वह वहां फंसी रही। समय बीतने और शाम ढलने के बाद छात्रा के अंदर दहशत शुरू हो गई, लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाई और सिटकनी के आसपास का टाईल्स किसी तरह तोड़कर वहां से बाहर निकले। इस दौरान उनके हाथ में चोटें भी आई है। इसके बाद वह दहशत के बीच घर आ रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top