Madhya Pradesh

केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने बनाया बहुउद्देश्यीय कृषि यंत्र का मॉडल, मिली प्रोत्साहन राशि

केंद्रीय विद्यालय के छात्र को मिलेगी 10 हजार रुपए की राशि

-इंस्पायर अवार्ड योजना में बनाया कृषि में नवाचार का बहुउद्देश्यीय कृषि यंत्र

शिवपुरी, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र के एक छात्र का मॉडल प्रस्ताव को इंस्पायर अवार्ड योजना 2024- 25 के चयनित कर पुरस्कृत किया गया है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड योजना 2024- 25 के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी शिवपुरी के कक्षा आठवीं के छात्र आर्यमन गुप्ता का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए किया गया है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा इस प्रतियोगिता में एक राज्य के रूप में भाग लिया जाता है। इसमें भोपाल संभाग के विद्यालयों में से 29 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। प्राचार्य पुनीता ज्योति ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विज्ञान के क्षेत्र में अभिनव विचार से संबंधित मॉडल का चयन किया गया तथा चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा 10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से चयनित विद्यार्थी अभिनव विचार पर मॉडल बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हैं ।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top