Haryana

हिसार में आंगनवाडी वापस धर्मशाला में शिफ्ट, लाेगाें का संघर्ष खत्म

आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित भीम आर्मी नेता व अन्य।

हिसार, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी के अथक प्रयासों से वार्ड नंबर 9 की आंगनवाडी

फिर से अमन नगर धर्मशाला में शिफ्ट हो गई है। धर्मशाला शिफ्ट करवाने में भीम आर्मी

नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, सुधीर सातरोड, प्रदीप यादव ने वार्ड नंबर

9 की जनता का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भीम आर्मी नेताओं ने शुक्रवार को सहयोग देने वालों का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि भीम आर्मी के नेताओ ने मंत्री रहे कमल गुप्ता के घर के आगे गढ्ढा खोद

डाला था, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को काला झंडा दिखाया गया, फ़िर गिरफ़्तारी

दी, सीएम का पुतला दहन, भूख हड़ताल, लगातार छह महीने तक मिल गेट पर आंदोलन ओर सीएम ओर

डिप्टी सीएम की शव यात्रा भी निकाली गई ओर कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया भी जारी रखी

तब जाकर अढ़ाई साल बाद कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने कहा कि यह भीम आर्मी के साथ वार्ड

नंबर 9 की जनता की जीत है। इस मौके पर भीम आर्मी नेता एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, अमित

जाटव, सुधीर सातरोड, प्रदीप यादव, माता शांति, भाटी, अंजना, सुदेश, मीना, सुरेन्द्र,

दर्शना इत्यादि महिलाओं ने भीम आर्मी का आभार व्यक्त किया और तालिया बजाकर अपनी खुशी

जाहिर की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top