Haryana

हरियाणा में बीज व कीटनाश्क विक्रेताओं की हड़ताल समाप्त, नए कानून पर होगी चर्चा

सोनीपत: हरियाणा         में फर्टिलाइजर्स, सीड्स और पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल खत्म करवाने   के लिए बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली

सोनीपत, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा में फर्टिलाइजर्स, सीड्स और पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन

की प्रदेशव्यापी हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। सोनीपत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मोहन लाल बडौली और विधायक निखिल मदान के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला लिया गया। एसोसिएशन

नए बीज और कीटनाशक कानून में विक्रेताओं के खिलाफ सजा और जुर्माने के प्रावधानों का

विरोध कर रही थी। अब मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर इस मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा।

हरियाणा सरकार द्वारा बीज और कीटनाशक दवाई अधिनियम में किए

गए बदलावों के खिलाफ जिला फर्टिलाइजर्स, सीड्स और पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन ने हड़ताल

शुरू की थी। शुक्रवार को सोनीपत बीज मार्केट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली

और विधायक निखिल मदान ने हड़ताल खत्म करवाने में अहम भूमिका निभाई। बडौली ने आश्वासन

दिया कि अगले सप्ताह वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ एसोसिएशन की बैठक करवाएंगे,

जिसमें विक्रेताओं के खिलाफ जुर्माने और सजा के प्रावधान हटाने पर चर्चा होगी।

विधायक निखिल मदान ने कहा कि वे भी इस प्रावधान को हटाने के

पक्ष में हैं और मुख्यमंत्री से मिलकर कानून में संशोधन करवाएंगे। एसोसिएशन के प्रधान

संजय सिंगला ने बताया कि नए कानून में बीज या कीटनाशक अमानक पाए जाने पर निर्माता और

विक्रेता दोनों के खिलाफ सजा और जुर्माना तय किया गया है, जिसे गैर-जमानती अपराध माना

गया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त उत्पादों के लिए विक्रेताओं

को जिम्मेदार ठहराना गलत है। इस अवसर पर जिला सोनीपत फर्टिलाइजर सीड्स एवं पेस्टिसाइड एसोसिएशन

प्रधान संजय सिंगला के साथ जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, सतवीर सोलंकी, अंकित

मान, नरेंद्र लाकड़ा, तरुण खत्री, संत कुमार, बिट्टू दहिया, सतीश कौशिक, जोगेंद्र सैनी,

पुनीत आंतिल, रण सिंह सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top