Uttar Pradesh

वाराणसी: महाकुम्भ से लौटे श्रद्धालुओं से  वाराणसी  शहर  की  गलियां भी जाम

वाराणसी में सड़कों पर भीड़ का नजारा: फोटो बच्चा गुप्ता

काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर भीषण जाम से जूझ रहे लोग

वाराणसी,25 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौनी अमावस्या के पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालुओं के आने से वाराणसी में जाम के हालात होने लगे हैं। 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शहर में आने से काशी विश्वनाथ मंदिर और आसपास की सड़कें और गलियां भी शनिवार को जाम हो गईं। श्रद्धालुओं के अनवरत आगमन से नईसड़क, गोदौलिया, दशाश्वमेध, बांसफाटक, चौक में यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए अफसरों ने भी मोर्चा संभाल लिया। गंगा तट और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर मार्ग पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई।

अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चनप्पा ,अपर पुलिस उपायुक्त, काशी सरवणन टी. ने पैदल गश्त कर भीड़ की सुरक्षा और सुगम यातायात का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त पुलिस अफसरों को लगातार दिशा—निर्देश देते रहे। अफसरों ने बेनियाबाग से रामापुरा, दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांस फाटक से काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार तक पैदल भ्रमण किया।

उधर,शहर में लाखों की भीड़ से वाराणसी महानगर की यातायात व्यवस्था चरमराकर रह गई। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख यातायात पुलिस ने फिर एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सुगम यातायात के लिए मैदागिन से चौक और गोदौलिया को आने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है। शहर में आने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top