
पूर्वी चंपारण, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।
अरेराज मुख्य चौक स्थित कबाड़ी दुकान से गुरूवार की देर रात्रि चोरी हुई पिकअप गाड़ी पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए महज दो घंटे में संग्रामपुर से बरामद किया है। पुलिस से घिरते देख वाहन चोर चलती वाहन से कूद कर अंधेरा का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा।
कबाड़ी व्यवसायी रामबाबू महतो ने बताया कि अपने प्रतिष्ठान पर पिकअप जिसका नम्बर बीआर05 जिए / 4373 है , लगाकर आवास चले गए थे। लग्न होने के कारण रात्रि साढ़े 11 बजे घर आकर कपड़ा चेंज कर रहे थे तभी सीसीटीवी में पिकआप गाड़ी के पास एक बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दिए।
आवास से दुकान पर पहुचे तब तक बाइक सवार एक बदमाश पिकअप को स्टार्ट कर भागने लगा।जिसकी सूचना थानाध्यक्ष को फोन कर दिया। थानाध्यक्ष द्वारा गश्ती गाड़ी से पीछा किया गया। उसके बाद गाड़ी को संग्रामपुर में जप्त कर ली गई। हालांकि चोर मौका देख गाड़ी से कूद कर भाग निकला।
थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बतायी की सूचना मिलते ही संग्रामपुर व डुमरियाघाट पुलिस को सूचना देते हुए पीकअप का पीछा किया गया। दोनो तरफ से घिरते देख वाहन चोर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
