शिवपुरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित करैरा अनुभाग में नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के पास जमीन के नीचे छिपा था अवैध शराब का जखीरा, जिसे पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह से खुदाई कर निकाला जा रहा है जिसमें अभी तक पुलिस के हाथों अवैध शराब (ओपी) से भरे सैंकड़ों ड्रम और अन्य सामग्री जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।
शासन के नियमों की मानें तो अवैध शराब निर्माण, विक्रय और परिवहन पर पूरी तरह पाबंदी है, लेकिन करैरा में कंजर समुदाय के लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध शराब बनाने का काम पुलिस और आबकारी अधिकारीयों की नाक के नीचे किया जा रहा था, आज जिस ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा है, वहां शराब के जखीरे को बड़े- बड़े ड्रामों में भरकर जमीन के नीचे छुपाकर रखा गया था। जब्त की गई शराब की मात्रा अधिक होने के कारण खबर लिखे जाने तक शराब की कीमत का अनुमान नहीं लगाया जा सका।
यूं तो आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र में छोटी छोटी कार्यवाहियां कर अपनी पीठ थपथपाने का काम जब कभी कर लिया जाता है, लेकिन लाखों रुपए की अवैध शराब का निर्माण और बिक्री पर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही न करना एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा / राजू विश्वकर्मा