BUSINESS

लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 2.07 लाख करोड़ का मुनाफा

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई थी। दोपहर 12 बजे के बाद बिकवाली के दबाव के कारण शेयर बाजार कुछ देर के लिए लाल निशान में भी गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत और निफ्टी 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के बाद बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी होती रही। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 455.59 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 453.52 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.07 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,070 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,386 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,582 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 102 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,490 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,495 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 995 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 190.47 अंक की तेजी के साथ 81,036.22 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण सूचकांक में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दोपहर 12 बजे तक 399.64 अंक उछल कर 81,245.39 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 600 अंक से ज्यादा टूट कर 215.22 अंक की कमजोरी के साथ 80,630.53 अंक तक गिर गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने दोबारा जोर लगाया, जिसके कारण ये सूचकांक हरे निशान में अपनी जगह बनाने में सफल रहा। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 110.58 अंक की तेजी के साथ 80,956.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 31.60 अंक उछलकर 24,488.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों ने खरीदारी का जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 12 बजे तक ये सूचकांक 116.05 अंक उछल कर 24,573.20 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, ये तेजी अधिक देर तक नहीं टिकी और दिन के दूसरे सत्र में अचानक बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 200 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 90.85 अंक की कमजोरी के साथ 24,366.30 अंक तक गिर गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे निफ्टी निचले स्तर से 100 अंक से अधिक की रिकवरी करके 10.30 अंक की बढ़त के साथ 24,467.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ 2.56 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.85 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.48 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.44 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, भारती एयरटेल 2.25 प्रतिशत, सिप्ला 2.15 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.78 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.64 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top