Uttrakhand

बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज की बस

चम्पावत, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को रोडवेज की एक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि चालक ने बस को चट्टान से टकरा दिया, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 53 किलोमीटर दूर सूखीढांग के पास शनिवार सुबह 11.30 बजे पिथौरागढ़ डिपो की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक के मुताबिक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था, जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की ओर टकरा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा गया। पहाड़ी के पास मलबे से बस के टकराने से यात्री सुरक्षित बच गए। इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। बाद में बस को हटा कर राजमार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू किया गया।

महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया कि बस के यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस के जरिए बरेली के लिए रवाना किया गया। दो दिन पहले यानी एक अगस्त को ही पिथौरागढ़ डिपो की दिल्ली जा रही एक बस (यूके 07 पीए 4299) पिथौरागढ़ से 65 किलोमीटर दूर लोहाघाट के पास देवराड़ी बैंड में फेन वेल्ट की खराबी से 3 घंटे तक खड़ी रही थी।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top