जालौन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के मूर्तिकार सोनू पाल ने नवरात्र को ध्यान में रखकर मां भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के साथ-साथ देवी देवताओं की मूर्तियां बनायी हैं। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अबकी बार नवरात्र पर मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूप देखने को मिलेगा। पहली बार रामलला की तर्ज पर धनुष बाण के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर माता रानी आएंगी। माता वैष्णो देवी के साथ खाटू श्याम के दर्शन भी भक्तों को होंगे। भगवान शंकर, देवी शक्तियाें की प्रतिमा भी नजर आएंगी।
मूर्तिकार सोनू की मानें तो मिट्टी से लेकर लकड़ी व सजावट आदि सामग्री महंगी हो गई है। महंगाई अपनी जगह है, श्रद्धा अपनी जगह पर है। फिर भी महंगाई को ध्यान में रखकर बनाई गयीं मूर्तियां तीन से 21 हजार रुपये तक की उपलब्ध हैं। सात से दस फुट की मूर्ति बनाई गई है। सात फुट की वैष्णो देवी की प्रतिमा हुबहू बनाई गई है। इसमें पहाड़ों के साथ गुफा है। इसी के साथ पिंडी दर्शन में तीनों देवियों में काली, सरस्वती व लक्ष्मी को आकार दिया गया है। साथ ही खाटू श्याम भी बैठाए गए हैं। जिस स्वरुप में प्रतिमाएं बनाई गई हैं, वह लोगों को खूब भा रही हैं।
तीन अक्टूबर से नवरात्र की धूमधाम शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में आधा दर्जन जगहों पर देवी प्रतिमाएं तैयार हो रही हैं। इन्हीं में से एक कोंच रोड स्थित पीली कोठी पर मेरा सोनू मूर्ति कला केंद्र भी शामिल है। इस बार यहां पर माता रानी के प्रत्येक स्वरूप की प्रतिमाएं बन रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा