CRIME

छत से छलांग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज

छत से छलांग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज

मुरादाबाद, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में छत से छलांग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस ने मंगलवार को बयान दर्ज कर कर लिए हैं। जिसमें पीड़िता ने आपबीती बयां की है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है।

मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली आठवीं की छात्रा बीते सप्ताह 28 जनवरी को छत से कूद गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पीड़िता के पिता ने इस मामले में जयंतीपुर निवासी चेतन नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस आरोपित को जेल भेज चुकी है। पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। थाना मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने मंगलवार को बताया कि मामले में अब पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top