HEADLINES

बेलवा घाट दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व अन्य का बयान हुआ दर्ज

बेलवा घाट दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व अन्य का बयान हुआ दर्ज
बेलवा घाट दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व अन्य का बयान हुआ दर्ज ,सांसद कोर्ट से बाहर निकलते हुए

जौनपुर,20 मार्च (Udaipur Kiran) । केराकत थाना अंतर्गत बेलांव घाट पर हुए दोहरा हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय मोहम्मद शारिक सिद्दीकी की अदालत में हुई। इस दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित अन्य आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए।

आरोपियों ने अपने बयान में खुद को गलत तरीके से मामले में फंसाए जाने का दावा किया। कोर्ट ने सफाई साक्ष्य के लिए 29 मार्च की तारीख तय की है।मामला 1 अप्रैल 2010 का है। उस दिन सुबह 5:15 बजे बेलांव घाट पर टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद में वादी राजेंद्र के पुत्र संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस जांच में सामने आया कि पूर्व सांसद धनंजय और आशुतोष के उकसाने पर पुनीत सिंह और सुनीत सिंह ने दोनों की गोली मारकर हत्या की। इस मामले का विचारण जारी है। अब तक सभी गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top