Uttrakhand

राज्यपाल से मिले राज्य निर्वाचन आयुक्त, निकाय चुनाव की तैयारियों की दी जानकारी

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से राजभवन में मुलाकात करते राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार।

– बोले, डिजिटलीकरण के साथ होगी पारदर्शिता और महिला सशक्तिकरण की नई पहल

देहरादून, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शनिवार को राजभवन में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शिष्टाचार भेंट की और आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

आयुक्त ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 दिसम्बर 2024 को नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों के लिए सामान्य निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा और मतगणना 25 जनवरी 2025 को संपन्न होगी।

इस बार के चुनाव में डिजिटलीकरण को प्राथमिकता दी गई है, जिससे प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सके। आयुक्त ने बताया कि सभी मतदाता सूचियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है, जिससे आम जनता को अपनी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इसके अलावा, इस बार कुछ नगर निगमों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहाँ मतदान दल की सभी सदस्य महिलाएँ होंगी। यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

आयुक्त ने बताया कि पहली बार मतगणना के परिणाम सीधे आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे जो जनसामान्य के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे परिणामों के बारे में त्वरित और पारदर्शी जानकारी मिल सकेगी।

राज्यपाल ने निर्वाचन प्रक्रिया में डिजिटलीकरण के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए आयोग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के डिजिटलीकरण और मतगणना परिणामों के ऑनलाइन प्रदर्शन जैसे कदम निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और विश्वसनीयता को और मजबूत करेंगे।

राज्यपाल ने सुझाव दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया का बेहतर दस्तावेजीकरण किया जाए और निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाए, ताकि चुनावी कार्यों में और अधिक उत्साह और प्रतिबद्धता बनी रहे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top