Madhya Pradesh

कैंप के माध्यम से एनसीसी कैडेट में अनुशासन की भावना जागृत होती है: लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह

एनसीसी का दस दिवसीय एटीसी कैंप हुआ शुरू

शिवपुरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जब कोई एनसीसी कैडेट्स कैंप में भागीदारी करता है तो उसमें अनुशासन और एकता की भावना एक साथ जागृत होती है तथा साथ ही भाईचारे की भावना भी प्रबल होती है। यह बात 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी द्वारा स्थानीय वन विद्यालय में लगाए जा रहे 10 दिवसीय एटीसी कैंप में कैंप के डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह ने कही। इस कैंप में 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी की सभी इकाइयों गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर जिले के 394 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

इस कैंप में एनसीसी के छात्र व छात्राएं दोनों की भागीदारी हो रही है। उक्त कैंप 25 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो गया है जो दिनांक 3 सितंबर 2024 तक चलेगा। कैंप में एनसीसी गतिविधियों के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास ,पब्लिक स्पीकिंग, करियर काउंसलिंग, यातायात तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में विभिन्न जिलों के 9 एनसीसी अधिकारी , 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर तथा पीआई स्टाफ के साथ-साथ सिविल स्टाफ भी उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top