
लखनऊ, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि भगवान शिव की उपासना का यह दिव्य पर्व हमें आध्यात्मिक चेतना, सच्चाई और संयम का मार्ग प्रशस्त करता है। महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और सदाचार का प्रतीक है, जो हमें भक्ति, समर्पण और सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है। अध्यक्ष ने कामना की कि यह महापर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए। भगवान भोलेनाथ की कृपा से प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे और समाज में भाईचारे की भावना प्रबल हो।
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
