Uttar Pradesh

कुएं में पड़े बोरे से सुनाई देने लगी बच्ची के रोने की आवाज 

बच्ची

जालौन, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में रविवार की सुबह ग्राम रूरा अड्डू में गांव से बाहर एक कुएं के पास से जब कुछ ग्रामीण गुजरे तो उन्हें बच्ची के रोने के आवाज सुनाई दी। सुनसान जगह पर बच्ची के रोने आवाज सुन उन्होंने इधर-उधर देखकर कुएं में झांका तो उसमें एक बोरा पड़ा हुआ था, जिससे रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह चौहान को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तुरंत गांव के ही मंजेश, उमेश, समर सिंह व पीरे वर्मा की मदद से कुएं से बोरे को बाहर निकाला, जिसमें नवजात बच्ची रो रही थी जो कि सकुशल थी। इसके बाद पुलिस ने आशा बहू चंदा देवी की मदद से बच्ची काे गर्म कपड़ों में लपेटकर एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद मामले का सीओ अर्चना सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने संज्ञान लिया और अस्पताल पहुंचकर बच्ची का हालचाल जाना। मामले की सूचना बाल कल्याण समिति व चाइल्ड हेल्प लाइन को भी दी गई है। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि मौके पर जाकर जांच की जाएगी और महिलाओं से भी पूछताछ होगी। जो भी दोषी मिला तो कार्रवाई करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top