
हरिद्वार, 6 मई (Udaipur Kiran) । अपने ही पिता को बार-बार तमंचा दिखाकर प्रताडि़त करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ाजट निवासी विनय कुमार ने अपने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर बार-बार तमंचा दिखाकर प्रताडि़त करने और अपनी जान को खतरा बताते हुए मदद की गुहार लगायी। पीडि़ता ने इस बार हिम्मत दिखायी और तमंचा दिखाने पर मौका पाकर बेटे के हाथ से तमंचा छीन लिया और कोतवाली जा पहुंचा। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित बेटे अंकुर पुत्र विनय निवासी खेड़ाजट मंगलौर हरिद्वार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
