Uttar Pradesh

मोबाइल छीनने से आहत हुई सिपाही की बेटी ने की आत्महत्या

फांसी का काल्पनिक फोटो

कानपुर, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर में कांस्टेबल की बेटी व बीपीएड छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ में बताया कि परिवार वालों का कहना हैं कि होलिका दहन के समय परिवार ने किसी बात को लेकर बेटी को डांटा था और मोबाइल छीना था। इसी से आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया हैं।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एल-ब्लॉक नवीन नगर में रहने वाले कांस्टेबल जय नारायण मौजूदा समय में भदोही में तैनात हैं। जय नारायण की बेटी आरती उर्फ अंजली (23) बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड)की पढ़ाई कर रही है। परिवार के लोगों ने होलिका दहन के दिन किसी बात को लेकर बेटी का मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद इसी बात को लेकर बेटी ने कुछ कहा तो होली के दिन शुक्रवार को भी उसे फटकार लगा दी। इसी बात से आहत होकर अंजली ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

परिजनों के मुताबिक काफी देर तक अंजलि के कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर परिवार के लोगों ने आवाज दी लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। दरवाजा खटखटाया फिर भी कोई हरकत नहीं हुई। खिड़की से झांक कर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। अंजली का शव फंदे के सहारे लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा तब तक शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ चुका था। करीब के अस्पताल में उसे लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर काकादेव थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top