Chhattisgarh

जवानाें ने नवजात शिशु व माता काे खाली डिब्बों व प्लाई के सहारे नदी पार कर पहुंचाया स्वास्थ्य केन्द्र

jawan

बीजापुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में नदी- नाले उफान पर हैं। सैकड़ो गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। इसी बीच उसूर इलाके में समय से पूर्व डिलीवरी होने से उपचार हेतु प्रसुता और नवजात शिशु काे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था।उसूर एवं नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने से सीआरपीएफ 196 कैंप नम्बी, कोबरा 205 के जवानों द्वारा खाली डिब्बों और प्लाई के सहारे उफनती नदी पार करवाकर नवजात शिशु एवं माता काे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर तक पंहुचाने का मार्ग प्रशस्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसूता माड़वी जागी उसूर नयापारा निवासी उम्र 24 वर्ष को डिलीवरी होने से पहले उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था। लेकिन उसूर और नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने की वजह से जवानों के द्वारा नवजात शिशु और माता को सुरक्षित नदी पार कराया गया। नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ जवानों के हौसलों और मानव सेवा के जज्बे के चलते अब नवजात शिशु और माता सुरक्षित उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top