Uttar Pradesh

छुट्टी लेकर गया सिपाही 92 दिन बाद लौटा, शरीर के हर अंग में बताई बीमारी

1 दिन की छुट्टी लेकर 92 दिन बाद लौटने वाले सिपाही ने शरीर के हर अंग में बीमारी बताई

मुरादाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक दिन की छुट्टी लेकर 92 दिन बाद लौटे सिपाही से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने इतनी लंबी अनुपस्थिति पर सवाल किए तो सिपाही ने एक-एक करके शरीर के हर अंग में बीमारी बता दी। एसएसपी ने बीमारी से संबंधित कागजों को चेक करना शुरू किया तो सिपाही ने प्ले बैक करते हुए कहा कि वह पारिवारिक परेशानियों के कारण ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो पाया। मेरठ के हस्तिनापुर निवासी एक सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है। करीब तीन माह पहले वह एक दिन की छुट्टी लेकर घर गया था और उसके बाद तीन माह तक नहीं लौटा। लगातार गैर हाजिर होने के बावजूद उसने विभाग में कोई सूचना नहीं दी।

शुक्रवार को 92 दिन बाद वह एसएसपी के सामने पेश हुआ और कुछ मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाईं। जिसमें उसने अपनी बीमारियों के बारे में बताया। सभी पर्चे मेरठ के हस्तिनापुर के सरकारी अस्पताल के थे। एसएसपी ने वीडियोग्राफर को बुलाकर सिपाही से पूछताछ शुरू की और उसकी वीडियो बनवा ली। सिपाही ने बताया कि भांजी की शादी के लिए एक दिन की छुट्टी लेकर गया था। उसके बाद लौट रहा था तो गढ़मुक्तेश्वर के पास बाइक के आगे कुत्ता आने से एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद बीमार हो गया था। जांच कराने पर पता चला कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है। इसके अलावा हार्ट की भी समस्या हो गई थी, जिसका इलाज हस्तिनापुर में कराया। बाद में पैर में इन्फेक्शन हो गया था। इसके अलावा कमर में भी दर्द हो गया था, जिस कारण डॉक्टर ने बेड रेस्ट बताया था।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पर्चे से पता चला है कि 65 दिन तक इलाज चला है, बाकी दिन कहां थे, सिपाही इसका जवाब नहीं दे सका। अंत में सिपाही ने पारिवारिक परेशानी बता दी। इसके बाद एसएसपी ने स्टेनो को निर्देश दिया कि नोटिस जारी कर जवाब मांगें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top